23 छात्राओं को मिली नौकरी

Posted by: 0000-00-00 00:00:00 ,
By RavinderPal Singh Kohli

 


23 छात्राओं को मिली नौकरी 

इटरनल विवि की छात्राओं को नेशनल कंपनियों में मिली प्लेसमेंट 
आखिर सौ फीसदी जॉब प्लेसमेंट में इटरनल यूनिवर्सिटी बडू साहिब का दावा सच साबित हुआ। शुक्रवार को बीटेक इन कंप्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन की सभी 23 छात्राओं को पांच से छह लाख रूपये सालाना पैकेज पर राष्ट्रीय व् अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में नियुक्ति मिल गई है। ये सभी छात्राएं गुडगाँव और बंगलुरु से छह माह की इंडस्ट्रियल बतौर ट्रेनी वापस लौटी हैं। 




वापस लौटने पर इनकी ख़ुशी का तब ठिकाना न रहा , जब उन्हें पता चला कि जिन नेशनल व् मल्टी नेशनल कंपनियों में उन्होंने ट्रेनिंग की थी, उन्हीं में उन्हें स्थाई नियुक्तियां भी मिल गयी है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर इटरनल यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर एचएस धालीवाल , डीन प्रदीप सिंह चीमा ने इन्हें बधाई दी है। साथ ही इनके ट्रेनिंग प्लेसमेंट इंजीनियर कुलदीप सिंह, फेकल्टी की प्रोफेसर सतेंदर कौर , शानू सूद, गुरजीत कौर और शीतल को इस उपलब्धि के लिए मैनेजमेंट के द्वारा बधाई का पात्र बताया। 

इन सभी प्रतिभाशाली छात्राओं की नियुक्ति विप्रो , टीसीएस , बीएसएनएल, महेंद्रा टेक , नेट मैक्स , ब्लू स्टार जैसे कंपनियों में हुई है। प्लेसमेंट प्राप्त प्रतिभाशाली छात्राओं ने बताया कि इस विवि में उन्हें सुरक्षित व् पर्यावरण के नजरिये से बड़ा ही उपयुक्त माहौल मला है। पढ़ाई के अलावा कलगीधर ट्रस्ट द्वारा सिखाया जा रहा शास्त्रीय संगीत नित नेम में जब भी सुनने को मिला है इसमें हमें मानसिक शांति भी मिली है। यही वजह है की हमारी शिक्षा पूरी तरह गुणवत्तापरक रही है। इन छात्राओं में पूजा सैनी , मंजीत कौर, कुमारी पूनम, तेजेंदर कौर, एंजेला कौर, गुरविंदर कौर, अभिलाषा शर्मा , ज्योति महरा, लवलीन कौर , नेहा, संतोष सहोत्रा , शिवानी, भारती , तेजवीर कौर आदि शामिल है।

 — with Sameer Rao.


Read more: Click Here

You may like similar news

5th Poshan Pakhwada celebrations begin

The Ministry of Women and Child Development will celebrate the fifth Poshan Pakhwada from 20th March...

Read in detail

Substrate promiscuity of fungi generated enzyme Laccase shows potential in degrading industrial dye effluents

An enzyme called laccase generated by a group of fungi has been found capable of degrading a variety...

Read in detail

WHO highlights oral health neglect affecting nearly half of the world’s population

A new Global Oral Health Status Report published today by the World Health Organization (W...

Read in detail

Hong Kong court makes landmark ruling protecting transgender rights

Hong Kong's top court on Monday ruled that the policy barring transgender people from changing the&n...

Read in detail

Major earthquake hits Turkey, Syria; hundreds dead, many trapped

ADANA, Turkey/DAMASCUS, Feb 6 (Reuters) - More than 1,400 people were killed and thousands injured o...

Read in detail

news
news
news
news
news